सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई :जानें
सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई
चीनी सेना की हरकत से चमोली जिले से लगे सीमा क्षेत्र में सतर्कता बढ़ाई गई
गोपेश्वर । लद्दाख में भारत की सीमा पर चीनी सेना की हरकत से उत्पन्न तनाव के बीच सेना ने उत्तराखंड के चमोली जिले से लगे चीन सीमा क्षेत्र में भी अब सतर्कता बढ़ा दी है। पूर्व में चीन की ओर से चमोली से लगे सीमा क्षेत्र में कई बार घुसपैठ की कोशिशें हुई हैं। चीनी सैनिक और हेलीकॉप्टरों ने पूर्व में भारतीय सीमा बड़ाहोती की ओर आने की कोशिश की थी।
बताया जा रहा है कि इसी को देखते हुए सेना की ओर से सीमा क्षेत्र में लंबी दूरी की गश्त भी बढ़ा दी गई है। यह भी बताया जा रहा है कि भारतीय सेना की ओर से सीमा क्षेत्र में पूरी तरह से घेराबंदी कर ली है। सूत्रों के मुताबिक सेना की ओर से सीमा की चैकसी बढ़ा दी है। इन दिनों सेना के जवान प्राइवेट वाहनों से भी सीमा क्षेत्र की ओर जा रहे हैं। एक सैन्य अधिकारी ने बताया कि लद्दाख में तनाव को देखते हुए सीमा क्षेत्र में व्यवस्था चाक-चैबंध की जा रही है।