ट्रेन से पहुंचे 1086 उत्तराखंड प्रवासी :जाने
लालकुंआ पहुँचे ट्रेन से 1086 उत्तराखंड प्रवासी ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
लालकुआं /हल्द्वानी। प्रदेश सरकार एवं रेल मंत्रालय की पहल से विभिन्न प्रदेशों में लॉकडाउन में फंसे उत्तराखंड प्रवासियों को ट्रेनों के माध्यम से लाने का सिलसिला जारी है । इसी क्रम में श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी होने लगी है एवं ट्रेनों के जरिए कुमाऊं एवं गढ़वाल मंडल के हजारों श्रमिक लाल कुआं जंक्शन तथा काठगोदाम रेलवे स्टेशन आ रहे हैं ।
गुरुवार को अपराहन 4:19 बजे बंगलुरु (कर्नाटक) से एक विशेष एक्सप्रेस ट्रेन से 1086 उत्तराखंड प्रवासी यात्रियों को लेकर पहुंची । गुरुवार को आई विशेष ट्रेन में जनपद अल्मोड़ा के 169 यात्री , उधम सिंह नगर के 88 यात्री , बागेश्वर के 124 यात्री , चंपावत के 81 यात्री , पिथौरागढ़ के 160 यात्री नैनीताल के 191 यात्री , चमोली के प05 यात्री , देहरादून के 01 यात्री , हरिद्वार के 2 यात्री उत्तरकाशी के 04 यात्री रुद्रप्रयाग 01 यात्री टिहरी गढ़वाल के 07 यात्री एवं पौड़ी गढ़वाल के 02 , व अन्य 251 यात्री जिनके जनपद चिन्हित नहीं थे उनके जनपद चिनिहत करते हुए उनको भी 41 परिवहन निगम की बसों द्वारा गंतव्य तक भेजा गया ।
ट्रेन के पहुंचने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार , उप जिलाधिकारी विवेक राय , वा रेलवे अधिकारियों द्वारा प्रवासियों का स्वागत किया गया । अपने प्रदेश वा घर पहुंचने पर यात्रियों द्वारा जय जयकार के नारे लगाते हुए सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया गया । प्रवासी यात्रियों के आंखों में घर पहुंचने की अलग ही खुशी देखी गई प्रशासनिक पुलिस व एवं स्वास्थ्य अधिकारियों कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए तीनों गेटों से यात्रियों को रेलवे स्टेशन से थर्मल स्कैनिंग कराते हुए बसों में बिठाया गया । व्यवस्थाओं में रेलवे अधिकारियों व पुलिस द्वारा वंचित सहयोग किया गया ।