टीम थालसेवा द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य :जानें 


टीम थाल सेवा द्वारा किया गया उत्कृष्ट कार्य :जानें 



संवाददाता हल्द्वानी सेवा भारत टाइम्स


हल्द्वानी ।  जहाँ वर्तमान समय में पूरा विश्व कोरोना covid 19 महामारी का शिकार है और आज विश्व के अधिकांश देश कोरोना महामारी के संक्रमण पर अंकुश लगाने हेतु प्रयासरत हैैं । उत्तराखण्ड में भी समाजिक संस्थायें , एन ० जी० ओ० भी  कोरोना से लड़ने की अहम भूमिका नीभा रहे हैं , इसी क्रम में टीम थालसेवा द्वारा ।  आज सुशीला तिवारी अस्पताल हल्द्वानी के डॉक्टर्स,  नर्सीगं ऑफिसर  और अन्य स्टाफ जो कि कोरोना संकट में योद्धा के रूप में कार्यरत है, इन्हें जूस की पेटियां भेंट की गई ।
टीम थाल सेवा के उपाध्यक्ष उमंग वासुदेवा ने बताया कि उनकी संस्था लिटल मिरकल्स फॉउंडेशन को कोका कोला इंडिया की तरफ से जूस दिया गया था जिसे हमने एसटीएच के डॉक्टर्स को समर्पित कर दिया।
इस अवसर पर डॉ अरुण जोशी,मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ सीपी भैसोड़ा ,थालसेवा से अतुल वर्मा, राजीव वाही राजीव बग्गा व अन्य डॉक्टर्स स्टाफ मौजूद रहे ।


*************************


प्रिय पाठकों से निवेदन है , जो पाठक अपनी कविताएं , कहानी , लेख , रचनाए , वीडियो या समाचार न्यूज र्पोटल में प्रकाशित करवाना चाहते हैं तो कृप्या इस न० भेज सकते हैं


7895052748 धन्यवाद ।


 ---------------------------


 


 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें