शिक्षण संस्थान फिलहाल रहेंगे बंद :जानें कब तक


अनलॉक-वन शिक्षण संस्थान फिलहाल रहेंगे बंद  


राज्य सरकरों को इस पर फैसला लेना होगा



नई दिल्ली l गृह मंत्रालय ने कहा है कि शिक्षण संस्थानों को खोलने के लिए राज्य सरकरों को इस पर फैसला लेना होगा, हालांकि अभी तक स्कूल-कॉलेज खोलने पर कोई फैसला नहीं लिया गया है l देश में कोरोना वायरस महामारी के चलते देश में 25 मार्च से लॉकडाउन है, तभी से देश के सभी स्कूल, कॉलेज, विश्वविद्यालय समेत अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद हैं l



गौरतलब हो कि पीएम मोदी ने 24 मार्च को आधी रात में पहला लॉकडाउन लगाया था. इसके बाद इसको चौथी बार बढ़ाकर 31 मई कर दिया गया. आज 30 मई को गृह मंत्रालय की तरफ से लॉकडाउन 5 या कहें कि अनलॉक-वन की नई गाइंडलाइन्स जारी कर दी गई हैं. इसमें कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी को सिलसिलेवार खोला जा रहा है 


इसके तीन फेज में बांटा गया है. इसमें पहले चरण में रेड जोन को छोड़कर सभी धार्मिक स्थल, होटल, रेस्त्रा खोले जाएंगे. दूसरे फेज में स्कूल-कॉलेज और फिर तीसरे फेज में इंटरनेशनल फ्लाइटों, मेट्रो रेल सेवाओं, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, एंटरटेनमेंट पार्क, थिएटर, बार, ऑडिटोरियम, असेंबली हॉल और इनके जैसी बाकी जगहों को आम लोगों के लिए खोने जाने की बात कही गई है | 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें