रायपुर के सुन्दरवाला युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पोजिटिव ।

रायपुर के सुन्दरवाला युवक की रिपोर्ट आयी कोरोना पोजिटिव


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो ।


देहरादून। प्रवासियों के उत्तराखण्ड वापसी के बाद उत्तराखण्ड में भी कोरोना वायरस COVID-19 संक्रमण ने जोर पकड़ लिया है। आज 3 प्रवासियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । तीनों नए मामले देहरादून में ही सामने आए हैं । जिससे देहरादून में कोरोना संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 39 हो गए हैं।   स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के आवास पर जाकर उक्त को उपचार हेतु एम्बुलेंस से दून अस्पताल कोरोना आइसोलेशन वार्ड ले जाया जा रहा है।



उल्लेखनीय है कि उक्त व्यक्ति का दिनांक 12/05/2020 को मुंबई से टैक्सी बुक करा कर देहरादून ओखला सुंदरवाला रायपुर अपने आवास पर आना ज्ञात हुआ है । तथा उक्त व्यक्ति का आशा रोड़ी चेक पोस्ट पर कौरोना जांच हेतु सैंपल लिया गया था। आशा-रोड़ी चेक पोस्ट पर ही पुलिस प्रशासन द्वारा होम क्वॉरेंटाइन हेतु फॉर्म भरवा दिया गया था।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें