निरंजनपुर मंडी ब्लॉक को किया सील :जाने
निरंजनपुर मंडी ब्लॉक को किया सील
3 ओर पॉजिटिव मामले सामने आए
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l जिला देहरादून में कोरोना से सम्बंधित अपडेट की जानकारी देते हुए जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव ने अवगत कराया की कल तक देहरादून में 89 केस हुए थे , जबकि आज 3 ओर पॉजिटिव मामले सामने आए है जो भी कल नये मामले सामने आए है वो मंडी से है इसलिए एहतियात के तौर पर मंडी ब्लॉक को सील करने की कार्यवाही के साथ ही रेंडम सेम्पलिंग भी की जा रही है।