देहरादून से विशेष ट्रेन द्वारा 1152 व्यक्ति पहुंचे किशनगंज बिहार :जानें
राज्य सरकार ने देहरादून से 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन द्वारा किशनगंज बिहार भेजा l
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि राज्य सरकार द्वारा आज जनपद देहरादून रेलवे स्टेशन 1152 व्यक्तियों को विशेष ट्रेन के माध्यम किशनगंज बिहार भेजा गया है, इस ट्रेन में हरिद्वार से भी अतिरिक्त कोच जुड़ेंगे तथा वहां से भी श्रमिक अपने गंतव्यों स्थानों को भेजे जायेंगे। इसी प्रकार आज शाम उत्तरप्रदेश के बाराबंकी, गौंडा, गोरखपुर के लिए 1152 व्यक्तियों को लेकर श्रमिक स्पेशल ट्रेन भेजी जायेगी।
बसों से भी पहुंचे लोग अपने जनपद
जनपद देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्टस कालेज रायपुर से विभिन्न जनपदों के 708 व्यक्तियों को 29 बसों के माध्यम से सम्बन्धित जनपदों में भेजा गया, जिसमें, पिथौरागढ के 79, नैनीताल के 34, अल्मोड़ा के 92, बागेश्वर के 79, अधमसिंहनगर के 7, चम्पावत के 28, टिहरी के 254 पौड़ी के 135 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं थर्मल स्क्रीनिंग के उपरान्त सम्बन्धित जनपदों हेतु भेजा गया। इसी प्रकार जनपद देहरादून से मुजफ्फरनगर उत्तरप्रदेश के 40 व्यक्तियों को स्वास्थ्य परीक्षण उपरान्त 1 बस के माध्यम से भेजा गया।