आज के कोरोना वाॅरियर जानें कौन हैं


 



आज के कोरोना वाॅरियर




सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l दिनांक 28 मई 2020 जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों  के दृष्टिगत आज के कोरोना वाॅरियर-
कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से), 
वेदान्ता सेवा समिति, देहरादून 
श्रीमती तृप्ता शर्मा
लाॅक डाउन अवधि में आम जनमानस हेतु खाद्य सामग्रीन एवं विशेष ट्रेन से अपने राज्यों को भेजे गये श्रमिकों को पेयजल बोतल उपलब्ध करवाते हुए जिला प्रशासन को सहयोग प्रदान किय गया हैं। 
कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)  
श्री दीपक सजवाण
कनिष्ट सहायक, विकास भवन देहरादून 
लाॅक डाउन अवधि में दिये गये दायित्वों का जिम्मेदारी से निर्वहन कर रहे हैं। 


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें