सुनीता आर्थर और अनिरूद्ध प्रकाश बनें कोरोना वाॅरियर ।
सुनीता आर्थर और अनिरूद्ध प्रकाश बनें कोरोना वाॅरियर ।
उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅक डाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर को चुना जायेगा। आज 09 अप्रैल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर अनिरूद्ध प्रकाश, ओपीस बैकर्स/ एलोरा होम एड्स देहारादून, तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, श्रीमती सुनीता आर्थर, सिस्टर इंचार्ज आइसोलेशन (कोरोना संक्रमित मरीज) वार्ड दून चिकित्सालय/मेडिकल कालेज देहरादून को चुना गया है।जनपद निवासियों द्वारा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव हेतु किये जाने वाले राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री राहत कोष में सहायता स्वरूप धनराशि दान दी जा रही है।
अनिरूद्ध प्रकाश, ओपीस बैकर्स/ एलोरा होम एड्स
जिलाधिकारी की पहल पर प्रतिदिन जनपद से मुख्यमंत्री राहत कोष में सर्वाधिक सहायता स्वरूप धनराशि जमा करने वाली संस्थाओं/व्यक्तियों को अगले कार्य दिवस पर अतिरिक्त रूप से कोरोना वाॅरियर चुना जायेगा।