संत निरंकारी मंडल जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया 50 लाख का चेक
संत निरंकारी मंडल जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह द्वारा मुख्यमंत्री राहत कोष मे दिया 50 लाख का चेक ।
संवाददाता उपदेश चंद भारती
देहरादून । कोरोना महामारी (कोविड-19) के दृष्टिगत सोमवार को संत निरंकारी मंडल रजिस्टर्ड , देहरादून क्षेत्र के जोनल इंचार्ज श्री हरभजन सिंह के द्वारा मुख्यमंत्री आवास में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को मुख्यमंत्री राहत कोष में , कोरोना महामारी हेतु सहायता राशि के रूप में ₹ 50 लाख का चेक सौंपा। श्री हरभजन सिंह ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर संत निरंकारी मिशन के प्रदेश में स्थित सभी सत्संग भवनों को आइसोलेशन के लिए प्रयोग किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि संत निरंकारी मिशन कोरोना वायरस से लड़ाई में प्रदेश सरकार की हर सम्भव सहायता करेगा। उन्होंने कहा कि मिशन द्वारा जरूरतमंदों को राशन, सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि भी वितरित की जा रही है।