पालघर प्रकरण

संन्यासियों की निर्मम हत्या की हो सी. बी.आई.जांच सतपाल जी महाराज ।



(फोटो :-  पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज उत्तराखण्ड  )


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून। लॉकडाउन के दौरान महाराष्ट्र के पालघर में जूना अखाड़े के दो संन्यासियों की निर्मम हत्या पर उत्तराखण्ड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पूरे प्रकरण की सी. बी. आई. जांच की मांग की है। 
उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज ने महाराष्ट्र के पालघर के गड़चिनचले गांव में दो साधुओं और उनके ड्राइवर की पीट-पीटकर निर्मम हत्या किये जाने की कड़ी निन्दा करते हुए कहा कि पूरे मामले की सी. बी. आई. की जानी चाहिए। श्री महाराज ने कहा कि जिस प्रकार से पालघर में संन्यासियों को निशाना बनाते हुए उनकी हत्या की गई उसे देखकर स्पष्ट है कि ऐसा जघन्य कृत्य गाँव वाले कभी नहीं कर सकते। निश्चित रूप से इस निर्मम हत्याकांड के पीछे असामाजिक तत्वों का हाथ है। उन्होने कहा कि पालघर में हुई संन्यासियों की हत्या संपूर्ण सनातनियों व देश के लिए एक चुनौती है। इसलिए बेहद जरूरी है कि इस घटना की सी. बी. आई. जांच हो और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके ।


निशीथ सकलानी मीडिया प्रभारी, श्री सतपाल महाराज, मा. मंत्री पर्यटन, संस्कृति एवं सिंचाई, उत्तराखण्ड 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें