निरंकारी मिशन के संतो ने कोरोना पीड़ितों के लिए किया रक्तदान ।
निरंकारी मिशन के संतो ने कोरोना पीड़ितों के लिए किया रक्तदान ।
उपदेश चंद भारती संवाददाता सेवा भारत टाइम्स
देहरादून । कल दिनांक 13 अप्रैल 2020 को संत निरंकारी मिशन की भोगपुर देहरादून ब्रांच के द्वारा कोरोना पीड़ितों के लिए स्वैच्छिक रक्तदान किया गया ।
इस मौके पर भोगपुर ब्रांच के लगभग 14 महात्माओं ने अपने निकटवर्ती हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट में जाकर स्वैच्छिक रक्तदान में भाग लिया और सद्गुरु की आशीर्वाद ओं के पात्र बने क्योंकि निरंकारी मिशन का नारा है रक्त नालियों में नहीं नाड़ियों में बहना चाहिए देश के अलग-अलग हिस्सों में हर जगह पर निरंकारी मिशन के द्वारा रक्तदान किया जा रहा है ताकि देश में किसी भी तरह का रक्त का अभाव ना पड़े ।
निरंकारी मिशन एक मानवता का मिशन है इस पावन अवसर पर ब्रांच भोगपुर के मुखी महात्मा श्री जयपाल सिंह भंडारी जी तथा उनके साथ संगत तथा सेवादल के जवान भी उपस्थित थे