लाडपुर के पार्षद श्री कविन्द्र सेमवाल द्वारा गरीब और असहाय लोगों को बांटी जा रही है खाद्य सामग्री ।

लाडपुर के पार्षद श्री कविन्द्र सेमवाल द्वारा गरीब और असहाय लोगों को बांटी जा रही है खाद्य सामग्री ।


पार्षद द्वारा क्षेत्र के सभी इलाकों को सेनीटाइज भी किया जा रहा है ।



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । देश में चल रहे कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है । ऐसे समय में असहाय और जरूरतमंदों के परिवारों को राशन बांटा गया । जिसके अंतर्गत चावल , दाल ,आटा , नमक ,तेल व अन्य जरूरत की चीजें लोगों को बांटी गयी ।



पिछले पाँच दिनों से भोजन भी तैयार किया जा रहा जिसे भूखे प्यासे लोगों को वितरित किया जा रहा है । इसी क्रम में पार्षद द्वारा क्षेत्र के सभी इलाकों को सेनीटाइज भी किया जा रहा है । विशेष सहयोग देने वालों में टिंकू, (मौसा जी ) कुलदीप एवं प्रमोद ( जाट ) और सभी साथियों का सहयोग मिल रहा है


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें