दया भारत सोसाइटी का 29 वें दिन भी जारी है गरीब और असहाय लोगों को राशन बांटनें कार्य ।
दया भारत सोसाइटी का 29 वें दिन भी जारी है गरीब और असहाय लोगों को राशन बांटना ।
उपदेश चंद भारती सवांददाता सेवा भारत टाइम्स
देहरादून । पूर्व राज्य मंत्री , एंव दया भारत सोसाइटी की अध्यक्षा मैडम रजनी रावत के दिशा निर्देश में दया भारत सोसाइटी के कोरोना वॉरीयर द्वारा आज देहरादून के समस्त क्षेत्र में आज लगातार 29 वें दिन भी राशन बाटने का कार्य जारी है
आज बाला वाला चौकी प्रभारी श्री संदीप कुमार जी के माध्यम से बालावाला क्षेत्र में 40 नग राशन के जिस में आटा , चावल , तेल , नमक , मशाले , आलु प्याज , साबुन के पैकेट, गरीब असहाय एंव जरूरतमंदों के परिवारों को बांटा गया । मैडम रजनी रावत गरिबों और असहाय लोगो की मदद करने को हमेशा आगे रहती हैं ।
उन्होंने बताया कि दया भारत सोसाइटी के द्वारा भुखे प्यासे लोगो के लिए भोजन की व्यवस्था भी कराई जा रही है । इसके अलावा सोसाइटी की ओर से सेनेटाइजर, मास्क इत्यादि भी वितरित किये गये ।आकाश रावत ,मानोज नेगी ,राजीव मैथ्यू , सौरभ महलोत्रा , अषीश चौधरी , सलमान मलीक , मेहबुब आदि ने राशन वितरण में सहयोग किया ।