भगत सिंह काॅलोनी एवं कारगीग्रान्ट क्षेत्र मे सामुदायिक निगरानी का कार्य प्रारम्भ।

कोरोना वायरस संक्रमण के 28431  संदिग्ध व्यक्तियों की सर्विलांस के आधार पर सामुदायिक निगरानी ।


 


कारगी ग्रान्ट एवं भगत सिंह काॅलोनी क्षेत्र मे सामुदायिक निगरानी  का कार्य प्रारम्भ ।


101 जमातियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन में रखा गया।  

सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l  दिनांक 06 अप्रैल 2020  जिलाधिकारी डाॅ आशीष कुमार श्रीवास्वत ने अवगत कराया कि कोरोना वायरस संक्रमण के संदिग्ध व्यक्तियों हेतु दैनिक सर्विलांस के आधार पर अब तक कुल 28431 व्यक्तियों को  सामुदायिक निगरानी (Community Surveillance  ) में रखा गया है। कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत संदिग्ध 25 व्यक्तियों के सैंपल जांच हेतु भेज गये है। आज जनपद अन्तर्गत किये गये स्वास्थ्य सर्वेक्षण केे अुनसार 101 जमातियों को इंस्टीट्यूशन क्वारेंटाइन में रखा गया है।  कोरोना वायरस संक्रमण के अन्तर्गत किये गये लाॅक डाउन में कारगी ग्रान्ट एवं भगत सिंह काॅलोनी क्षेत्र मे सामुदायिक निगरानी (  Community Surveillance  ) का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। जनपद में आज जांच उपरान्त 4 नये कोरोना संक्रमित व्यक्ति चिन्हित हुए हैं, जिसके फलस्वरूप जनपद में कुल  कोरोना संक्रमित व्यक्ति की संख्या 18 हो गयी है, जिसमें 04 व्यक्ति ठीक हो गये हैं तथा वर्तमान में शेष 14 व्यक्ति उपचाररत् हैं। दिहाड़ी मजदूरी करने आये श्रमिकों की कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत लाॅक डाउन अवधि में मण्डी समिति केसरवाला रायपुर में चिकित्सक द्वारा कुल 38 श्रमिकों की कांउसलिंग की गयी है। 
  


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे