उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ भी आगे आया गरिबोंऔर असाहय लोगों की मदद के लिए ।
उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ भी आगे आया गरिबों और असाहय लोगों की मदद के लिए ।
(फोटो :- जरुरत मंदो को खाना वितरित करते उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ के पदधिकारी)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
हरादून / हल्द्वानी । देश में लॉकडाउन के चलते उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ की जिला ईकाइ हल्द्वानी ने इस मुश्किल दौर में ने मानवता की मिसाल पेश की है । और गरीब और असहाय लोगों की सहायता के लिए आगे आए है । उत्तराखण्ड पत्रकार महासंघ हल्द्वानी के नगर अध्यक्ष सलीम खान के नेतृत्व में शनिवार रात्रि को उनके सहयोगी पत्रकार साथी गोविन्द बिष्ट, राजेश सरकार व शरीफ खान, वैभव जोशी आदि लोगों ने हल्द्वानी, काठगोदाम व इसके आस पास के क्षेत्रो में रहने वाले दर्जनों जरूरतमंद व मजदुर तबके में भोजन वितरित कर पूण्य कमाया। इस दौरान लोगो ने महासंघ के इस पुनीत कार्य की भूरी भूरी प्रशन्सा की।
इस दौरान महासंघ के नगर अध्यक्ष सलीम खान ने कहा रात्रि सेवा इसी तरह अनवरत जारी रहेगी। इस सेवा का लाभ गरीब मज़लूमो को मिले इसके लिए कोई भी भाई हमारे मोबाईल नम्बरो में संपर्क कर सकता है, हमारी टीम जरूरतमन्द व गरीब भाई के द्वार पहुच कर उन तक रात्रि सेवा के माध्यम से भोजन उपलब्ध कराएगी