थानों रोड पर बिजली के खम्बें से टकराई कार
थानों रोड पर बिजली के खम्बें से टकराई कार
उपदेश चंद भारती संवाददाता
देहरादून । तेज रफ्तार कार बिजली के पोल से टकराई , कार में बैठे सभी लोग सुरक्षित। प्राप्त जानकारी के अनुसार कल रात लगभग 2:00 बजे रायपुर थानों रोड पर स्पोर्ट्स कॉलेज के ठीक सामने एक i20 गाड़ी सामने लगे बिजली के पोल से टकरा गई और अनियंत्रित होकर वेरी गेटिंग को तोड़ते हुए खड्डे में गिर गई ।
कार में बैठे किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है और ना ही गाड़ी का नंबर पता चल पाया क्योंकि नंबर प्लीज टूट कर छत विक्षिप्त हो गई थी । टक्कर इतनी जोरदार थी कि बिजली के पोल के कई टुकड़े हो गए और जिससे पास वाले गांव की लाइट भी बंद कर दी गई । गाड़ी के दोनों एयर बैग खुल चुके थे लेकिन मौके पर कोई भी मौजूद नहीं था किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है ।