स्कूल मैं घुसा बाग, वन कर्मी को किया घायल


स्कूल में घुसा बाग 


वन कर्मी बुरी तरहा से घायल



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


ऋषिकेश l स्कूल मैं घुसा बाग वन कर्मी को किया घायल l प्राप्त जानकारी के अनुसार ऋषिकेश के गुमानीवाला में स्थित dsb स्कूल मैं घुसा एक बाग घुस आया l जिस सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई l मौके पर वन विभाग की टीम ने जब गुलदार को पकड़ने का प्रयास किया तो गुलदार ने वन कर्मी सुभाष बहुगुणा पर हमला कर दिया , जिस कारण वन कर्मी बुरी तरहा से घायल हो गया l  वन कर्मी को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है l  डॉ  ने बताया कि वन कर्मी  की आँख के नीचे गुलदार द्वारा पंजा मारने से गहरा घाव हुआ है l


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें