सरकार का आदेश सभी पब्लिक स्कूलों को , स्कूल खुलनें पर ही फीस लें ।
पब्लिक स्कूलों को आदेश , स्कूल खुलने पर ही फीस लें ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । सरकार को कई अभिवाकों ने शिकायत कर बताया की स्कूल द्वारा फीस देने को कहा जा रहा है , इसको मध्य नजर रखते हुए सरकार ने सभी पब्लिक स्कूलों को निर्देशित किया है कि सभी स्कूल छुट्टियो के बाद स्कूल खुलनें पर ही अभिवाकों से फीस लें , अगर बीच में कोई स्कूल फीस देने को दवाब बनाता है तो उस पर कार्यवाही की जायेगी । सरकार ने घोषणा की है सभी स्कूल छुट्टियो के बाद स्कूल खुलनें पर ही फीस लेंगे ।