रायपुर में भालु ने ग्रामीणों पर किया हमला ।

भालू ने ग्रामीणों पर किया हमला ।


हमले में गांव की दो महिलाओं सहित एक पुरूष गंभीर रूप से घायल ।


(फोटो :- भालु का काल्पनिक चित्र)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहारादून । रायपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सभा सिल्ला में ग्रामीण अपने घरेलू पशुओं के लिए घास (चारा) लेने के लिए पास के जंगल में जा रहे थे। तभी अचानक भालू ने उन पर हमला कर दिया । हमले में गांव की दो महिलाओं सहित एक पुरूष गंभीर रूप से घायल हो गये हैं। बड़ी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने भालू से अपनी जान बचाई। तत्काल इस की सूचना वन विभाग को दी गई । ग्राम प्रधान सिल्ला विजयराम नौटियाल, उप-प्रधान शैलेन्द्र, कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल तथा सहयोगी महेन्द्र सिंह ने बताया कि मौके पर वन विभाग से पतरौल सुरेश नेगी व फॉरेस्टर होशियार सिंह पुंडीर के साथ मुलायम सिंह भी मौके पर पहुँच गए और 
तीनों घायलों को इलाज के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून में भर्ती कराया गया है। जहां उन का उपचार चल रहा है भालू के हमले के बाद गाँव में दहशत का माहौल है।
ग्राम प्रधान विजयराम नौटियाल व कनिष्ठ प्रमुख राजपाल मेलवाल ने घायलों की मदद की गुहार लगाते हुए प्रशासन से उन्हें आर्थिक सहायता दिये जाने की अपील की है।


घायल होने वाले ग्रामीणों के नाम
1- श्रीमती कमला देवी धर्मपत्नी श्री मस्तराम नौटियाल।
2- श्री मनसाराम पुत्र श्री राजेन्द प्रसाद।
3- श्रीमती सुंवारी देवी धर्मपत्नी श्री मनसाराम।


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें