"रामनगर शिवलोक युवा मंच" भी आगे आया गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए ।
रामनगर शिवलोक युवा मंच भी आगे आया गरीब और असहाय लोगो की मदद के लिए ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । देश में लॉकडाउन के दौरान , इस मुश्किल दौर में "रामनगर शिवलोक युवा मंच" के युवा साथियों ने मानवता की मिसाल पेश की है । मोदी किचन के माध्यम से भुखे और प्यासे लोगो को खाना बना कर खीला रहें हैं । "रामनगर शिवलोक युवा मंच" के युवा साथी बताते हैं कि जब कभी भी ऐसी परेशानी आती है हम लोग र्मोचा संम्भाल लेते है
और गरीब और असहाय लोगों की सहायता करते है । एक युवा साथी ने बताया की हम खुद सब्जीयां दाल चावल आंटा दुकान से लाकर अपने आप शुद्ध भोजन पकाते हैं ,इन्होने मोदी किचन भी बनाई है जिसके द्वारा गरिबो असाहय लोगों की मदद की जा रही है
रामनगर शिवलोक युवा मंच का कहना है कि हमारा प्रयास रहता की कोई व्यक्ति भुखा नही रहे ।