प्रधान मंत्री की, सोशल डिस्टीनेसन अपील हो रही है सफल :जानें

सोशल डिस्टीनेसन बना कर आवश्यक वस्तुओं का वितरण करवाया  जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने 



(सोशल डिस्टीनेसन बना कर अपनी बारी का इतेजार करते उपभोक्ता)



सेव भारत टाइम्स ब्यूरो


नैनीताल 27 मार्च (सूचना) - कोरोना वायरस संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण लगाने के लिए सोशल डिस्टीनेसन,(सामाजिक दूरी) एवं सतर्कता बनाये रखते हुए जिलाधिकारी श्री सविन बंसल के आदेशानुसार नैनीताल शहर में सब्जी,फल की आढ़त मल्लीताल फ्लैटस मैदान एवं गैस का वितरण भी फ्लैटस व बस स्टेशन डांठ मे सामाजिक दूरी बनाते हुए सुरक्षा के बीच किया गया । 



जिलाधिकारी श्री बंसल ने कहा कि जनपद में आवश्यक खादय पदार्थो,गैस,दूध, खादयानों की कमी नही आने दी जायेगी। उन्होने जनता से अपील की कि वे सामाजिक दूरी बनाते हुए वस्तुओं की खरीददारी निर्धारित समयानुसार करें अनावश्यक भीडभाड से बचें। उन्होने कहा कि आवश्यक वस्तुओं दवाओं आदि की होम डिलीवरी की व्यवस्था की जा रही है।



इसके लिए अधिकारियों द्वारा खादय दुकानदारों, दवा विक्रेताओं से वार्ता की जा रही है। उन्होने कहा लाकडाउन के समय जनता अनावश्यक सडकों, बाजारों में ना निकले। उन्होने अधिकारियों को लाकडाउन प्रतिबंधों का कडाई से अनुपालन करने


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें