फरिश्ता कब आपके लिए भगवान बन कर आ जाएं कोई पता नहीं

फरिश्ता कब आपके लिए भगवान बन कर आ जाएं कोई पता नहीं



(फोटो :- यातायात प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र)


गुरुमीत सिंह सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


हल्द्वानी । टेम्पू चालक टेम्पू से छिटक कर सड़क पर जा गिरा । प्राप्त जानकारी के अनुसार लाइन नंबर 1 पर एक टेम्पू तेज गति से जा रहा था , आचाक टेम्पू अनियन्त्रित हो कर पलट गया जिस कारण टेम्पू चालक टेम्पू से छटक कर सड़क पर जा गिरा गया । सड़क पर गिरने के कारण टेम्पू चालक पर बेहोशी की अवस्था मे पड़ा हुआ था । लेकिन होली के कारण सभी अपनी मस्ती में मस्त थे तभी इसकी सूचना यातायात प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र को मिली उन्होने बिना देर करे र्दुघटना स्थल पर पहुँचकर कर टेम्पो चालक को अपने वाहन से अस्पताल पहुँचाया जहां टेम्पू चालक का ईलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि 108 को सूचना देने पर वह समय से नही पहुँची । इस दौरान यातायात प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र , टेम्पो चालक के लिए फरिश्ते के रूप में सामने आए प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र ने तत्परता दिखाते हुए र्दुघटना स्थल पर पहुँच कर टेम्पू चालक की जान बजा ली । "सेवा भारत टाइम्स" प्रभारी निरीक्षक महेश चंद्र के जज्बे को सलाम करता है ।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें