कल सायः 5 बजे कोरोना को सारे देशवासी मिल कर भगाएं

रविवार शाम 5 बजे सायरन के साथ घण्टे , थाली , संख एक साथ बजायें ।


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून । बहुत अच्छा होगा जब पुरा देश एक साथ मिल कर कल शाम 5 बजे सायरन के साथ घण्टे , थाली , संख एक साथ बजेंगे तो इस से तेेेज ध्वनि कंमपन होगा । इससे विशाल आवृति अनुवाद उत्पन्न होगा जब यह सब साथ बजेगें तो वातावरण में कंपन होगा जो वायु मंडल के कारण काफी दूर तक जायेगा । इस कंपन का फायदा यह होगा कि इसके क्षेत्र में आने वाले सभी जीवाणु , विषाणु एवं सूक्ष्म जीव इस से प्रभावित होकर नष्ट हो जायेगे । जिससे आस पास का वातावरण शुद्ध हो जायेगा । 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें