डोईवाल पुलिस भी आगे आयी ,भुखे एवं असहाय लोगो की मदद के लिए

डोईवाल पुलिस ने भूखे प्यासे राहगीरों एवं असहाय लोगों को लंच पैकेट एवं पानी की बोतलें, बाटीं



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो


देहरादून / डोईवाला । डोईवाला पुलिस द्वारा राहगिरों एवं गरीब लोगो लोगों को बांटे लंच पैकेट एवं पानी की बोतलें ।



प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डोईवाला के निर्देशन में
पुलिस द्वारा आगामी 21 दिवसीय जनता कर्फ्यू कोरोना के संबंध में लॉक डाउन के चलते मजदूर वर्ग व असहाय व्यक्ति काम ना होने के कारण पैदल पैदल ही अपने गंतव्य को डोईवाला होते हुए जा रहे थे जिनकी संख्या 100 के लगभग थी जो कि भूखे प्यासे थे राहगीरों एवं असहाय लोगों को को स्थानीय लोगों की मदद से तैयार लंच पैकेट व पानी की बोतल बांटी गई ।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें