सीबीएसई : परीक्षा की टेंशन दूर करेगी काउंसलिंग हेल्पलाइन
परीक्षा की टेंशन दूर करेगी सीबीएसई काउंसलिंग हेल्पलाइन
सीबीएसई ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर रहा है। सीबीएसई की काउंसलिंग सेवा 30 मार्च तक चलेगी
आगरा। सीबीएसई ने बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए काउंसलिंग की सुविधा शुरू की है। यह काउंसलिंग मनोवैज्ञानिक तरीके से की जा रही है। इसमें विद्यार्थियों को परीक्षा तनाव दूर करने और अभिभावक विद्यार्थियों पर कैसे ध्यान दें बताया जा रहा है। सीबीएसई ऑडियो और वीडियो प्रजेंटेशन के माध्यम से विद्यार्थियों की काउंसलिंग कर रहा है। सीबीएसई की काउंसलिंग सेवा 30 मार्च तक चलेगी।सीबीएसई के एक्सपर्ट इस लाइव टेली काउंसलिंग के जरिए विद्यार्थी और उनके अभिभावकों के प्रश्नों के जवाब देंगे। सुबह 8 से रात 10 बजे तक यह सुविधा रहेगी। सीबीएसई की ओर से चुने गए 95 प्रिंसिपल और ट्रेन्ड काउंसलर विद्यार्थियों और अभिभावकों की मनोवैज्ञानिक उलझनों को सुलझाएंगे। उन्हें बताएंगे कि किस तरह से विद्यार्थी परीक्षा के तनाव से दूर रहें और अभिभावक अपने बच्चों का परीक्षा के दौरान कैसे ध्यान रखें।बोर्ड परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के लिए सीबीएसई ने टोल फ्री नंबर जारी किया है। यह नंबर 1800118004 है। सीबीएसई ने कहा है कि छात्र पिछले परिणाम से परेशान न हों, पढ़ने के लिए ऐसी जगह चुनें जो एकांत हो, रिवीजन पूरा करें, पौष्टिक आहार लें। वहीं सीबीएसई लोकेटर ऐप पर जाकर विद्यार्थी अपने परीक्षा केन्द्र की जानकारी भी ले सकेते हैं।