देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बारीस के साथ जम कर पड़े ओले

 


देहरादून के रायपुर क्षेत्र में बारीस के साथ जम कर पड़े ओले



संवाददाता उपदेश भारती सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून ।  देहरादून के रायपूर क्षेत्र में बारीस के साथ जम कर पड़े ओले । मौसम ने अचानक करवट बदली और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से मौसम सर्द हो गया। लोगों ने सुबह से ही खिली हुई चटक धूप के चलते अपनी गरम जैकेटे उतार दी थी बहुत से लोग बिना स्वेटर के ही अपना काम चला रहे थे। 



बारिश होने से हुए सर्द मौसम ने लोगों को गरम जैकेट पहनने को मजबूर कर दिया। बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। सड़कें पानी से लबालब हो गई।


देहरादून में बारिश से के साथ रायपुर क्षेत्र में जम कर ओलावृष्टी भी हुई राहगीरों को जहां भी जगह मिली वहीं घंटो खड़े रहे। रविवार की सुबह से ही मौसम कापफी खिला हुआ था यहीं नहीं लोगों को चटक धूप परेशान कर रही थी लोगों ने अपनी गरम जैकेट उतार दी थी। लेकिन अचानक 4 बजे के लगभग मौसम ने करवट बदली और झमाझम बारिश होने लगी। 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें