असहाय वृद्ध जनों एवं बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार

असहाय वृद्ध जनों एवं बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l 14 जनवरी 2020 रैफल होम में असहाय वृद्ध जनों एवं बच्चों के साथ मनाया मकर संक्रान्ति का त्यौहार l गोल्ड रिव्यूलुसन कि उत्तराखण्ड इकाई द्वारा मकर संक्रान्ति का त्यौहार रेवड़ी ,गजक, मूँगफली बच्चों में बाट कर से बड़े ही  हषौल्लास  से मनाया l गोल्ड रिव्यूलुसन उत्तराखण्ड की हेड श्रीमती कुसुमलता पांड़े जी ने कहा कि हम सब त्यौहार अपनों के साथ मानते हैं ,लेकिन हमें इन बच्चों के  साथ भी  त्यौहार मनाने चाहिए ताकि इन्हें भी खुशियां मिल सके l



इसके साथ ही पीस ऑफ इण्डिया के प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रवीण चौहान ने कहा की हम सब को इस तरहा की पहल को आगे बढ़ाना चाहिए l गोल्ड रिव्यूलुसन की श्रीमती सुमित्रा चौहान की कहा कि मझे अपनी खुशियों से थोड़ी खुशियां इन बच्चों के साथ बाटना अच्छा लगता है l बच्चों ने  रेवड़ी ,गजक, मूँगफली लेकर  खुशियां जाहिर की l कार्यक्रम में श्रीमती रानू राजपूत ने भी अपने विचार व्यक्त किए l इस के साथ ही रैफल होम प्रधानाचार्य ने सारी टीम की प्रसंशा की l


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें