आंगनबाड़ीयों कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर मोर्चा ने किया तहसील का घेराव

आंगनबाड़ीयों कार्यकत्रियों की मांगों को लेकर मोर्चा ने किया तहसील का घेराव


विकासनगर । जन संघर्ष मोर्चा कार्यकर्ताओं ने आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सेविकाओं एवं मिनी कर्मचारियों की मांगों को लेकर मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी के नेतृत्व में तहसील घेराव कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन एस0डी0एम0 विकासनगर श्री सौरभ असवाल को सौंपा।



नेगी ने कहा कि प्रदेश भर की हजारों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, सेविकाऐं व मिनी आंगनबाडी कर्मचारी अपने मानदेय व अन्य मांगों को लेकर आन्दोलित हैं, लेकिन गैर अनुभवी सरकार ने इनकी मांगों को पूरा करना तो दूर इनका उत्पीड़न करना शुरू कर दिया है, जो कि लोकतांत्रिक व्यवस्था के खिलाफ है।
उल्लेखनीय है कि इन कार्यकत्रियों, सेविकाओं, मिनी आंगनबाड़ी कर्मचारी को क्रमशः 7500, 3500 व 2750 रूपये लगभग प्रतिमाह मानदेय दिया जा रहा है, जबकि इनसे कई प्रकार के कार्य यथा आंगनबाडी केन्द्रों का संचालन, बी0एल0ओ0, मतगणना, पोलियो, गर्भवती महिलाओं से सम्बन्धित आदि तमाम कार्य लिए जा रहे हैं, जो कि इन लिए जा रहे कार्यों के सापेक्ष मानदेय नाकाफी है। उक्त लिए जा रहे कार्यों की अधिकता के चलते ये कुछ अन्य कार्य भी नहीं कर पाती। उक्त सरकारी व्यस्तता एवं कम मानदेय के कारण इनकी आर्थिक स्थिति दयनीय है।
नेगी ने कहा कि अति महत्वपूर्ण यह है कि आंगनबाडी कार्यकत्रियों, सेविकाओं एवं मिनी कर्मचारी अपना मानदेय 18,000 रू0 प्रतिमाह या समान कार्य समान वेतन यथासम्भव जोे भी हो, पदोन्नति, आय सीमा, यात्रा भत्ता व मोबाईल खराब होने व गुम होने की दशा में वसूली न हो होने विषयक तमाम मांगों को लेकर आन्दोलित हैं, जो कि काफी गम्भीर प्रवृत्ति की हैं तथा सरकार द्वारा स्वीकार किये जाने योग्य हैं। सरकार इनकी मांगों पर गम्भीरतापूर्वक विचार कर सकती थी, लेकिन सरकार ने आँखे मूंद रखी हैं। उक्त आंगनवाडी कर्मचारियों, सेविकाओं आदि ने भिन्न-भिन्न माध्यमों से अपनी मांगों से सम्बन्धित ज्ञापन सरकार तक प्रेषित किये जा चुके हैं।
तहसील घेराव में:- विजयराम शर्मा, ओ0पी0 राणा, संध्या नेगी, ऊषा शाह, अंजुल गुप्ता, रूचि डोगरा, नन्दिनी, सुषमा राणा, शीला चैहान, शशि नवानी, एंजल मेरी, हीना कौसर, नरगिश बानो, शालिनी चमोली, रामेश्वरी, बरखा, विनोद गोस्वामी, प्रवीण शर्मा पीन्नी, सुमन प्रधान, सुशील भारद्वाज, अनिल तोमर, रियासत अली, प्रदीप कुमार, अंकुर चैरसिया, विरेन्द्र सिंह, आशीष सिंह, फराद आलम, जयपाल सिंह, विक्रमपाल, मनोज चैहान, नारायण सिंह चौहान ,इसरार अहमद, गय्यूर, टीकाराम उनियाल, विक्रम पाल, अमन चौधरी, रूपचंद, फरहाद आलम, गय्यूर, सन्दीप ध्यानी, किशन पासवान, अशोक डण्डरियाल, दिनेश राणा, गुरविन्दर सिंह, एम0 अन्सारी, इदरीश, सचिन कुमार, मामराज, जाबिर हसन, जयन्त चैहान, गजपाल रावत, टीकाराम उनियाल, सचिन शर्मा, मोहम्मद आरिफ, सचिन शर्मा , अंकुर चौरसिया, प्रदीप कुमार, जगदीश रावत आदि थे।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें