उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का द्वितीय महाअधिवेशन 11 जनवरी 2020 को हल्द्वानी में होगा आयोजित
उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का द्वितीय महाअधिवेशन 11 जनवरी 2020 को हल्द्वानी में होगा आयोजित
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
हल्द्वानी (नैनीताल)। उत्तराखंड पत्रकार महासंघ का द्वितीय महाअधिवेशन 11 जनवरी 2020 को हल्द्वानी के रूद्रराक्ष वैंकेट हाल में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम में उत्तराखंड के पर्यटन, संस्कृति व सिंचाई मंत्री श्री सतपाल महाराज बतौर मुख्य अतिथि अपना मार्ग दर्शन प्रदान करेंगे। आज हल्द्वानी के एक रेस्टोरेन्ट में महासंघ के अधिवेशन की तैयारियों को लेकर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में महासंघ के संरक्षक सम्माननीय श्री भुवन चन्द्र जोशी, प्रदेश अध्यक्ष निशीथ सकलानी, प्रदेश महामंत्री श्री संजय रावत, जनपद नैनीताल के अध्यक्ष श्री राजेश सरकार और जिला महामंत्री श्री गुरमीत सिंह, हल्द्वानी नगर अध्यक्ष सलीम खान, नगर महामंत्री कमल राजपाल, प्रदेश कोषाध्यक्ष श्री दीपक गुसांई, देहरादून जिला महामंत्री श्री राजीव मैन्यू सहित महासंघ से जुड़े अनेक पत्रकार साथी उपस्थित थे।