फैक्ट्री कर्मचारी की हुई दुर्घटना में मृत्यु
फैक्ट्री कर्मचारी की हुई दुर्घटना में मृत्यु अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
रणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स
विकास नगर । फैक्ट्री कर्मचारी की हुई दुर्घटना में मृत्यु अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर विकासनगर हरबर्टपुर फैक्ट्री कर्मचारी को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर । प्राप्त जानकारी के अनुसार वंशी वाला निकट समर फील्ड स्कूल स्थित एक अज्ञात वाहन ने सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्यरत कर्मचारी को जोरदार टक्कर मार दी जिस कारण कर्मचारी की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई । मरने वाला उत्तर प्रदेश के सीतापुर का रहने वाला है । हाल पता सेलाकुई तथा वह सेलाकुई स्थित फैक्ट्री में कार्य कर रहा था। दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी गई । जिस पर चौकी इंचार्ज रवि प्रसाद कवि सिपाही नरेश पंत एवं अजीत सूचना मिलते ही तुरंत मौके पर पहुंचे एवं 108 की सहायता से मृतक को लेमन हॉस्पिटल ले जाया गया जहां पर मृृृत को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल की र्मोचरी में रख दिया गया। एवं पुलिस टक्कर मारने वाले अज्ञात वाहन की खोज में जुटी है ।
108 Sehanspur
Team Leader EME - Nautiyal
EMT- Nisha
Pilot - Ranvir singh