दुर्घटना में दो युवक घायल :जाने

दुर्घटना में दो युवक हुए घायलरणवीर सिंह संवाददाता सेवा भारत टाइम्स 


विकास नगर । दुर्घटना में दो युवक घायलहो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दुर्घटना ढकरानी पावर हाऊस के समीप हुई। प्रायक्षदर्शीयों के अनुसार दो युवक मोटरसाईकल से विकास नगर जा रहे थे तभी अचानक तेज रफ्तार मोटरसाईकल खम्बें से टकरा गई जिस कर करण मोटरसाईकल सवार का संतुलन बिगड़ गया। ओर बाईक समेत दोनों युवक नीचे गिर गये दोनों को गंभीर चोटें आई है जिन्हें 108 की सहायता से लेहमन होस्पीटल में भर्ती करया जहां दोनों युवकों का उपचार चल रहा है ।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें