दून मे स्मार्ट सिटी का काम 24 से शुरु :जानें
स्मार्ट सिटी , 24 दिसंबर से ईसी रोड पर काम शुरू ।
24 दिसंबर से ईसी रोड पर काम शुरू होगा। इसके चलते 10 दिन तक इस रोड की एक लेन बहल चौक से नैनी बेकरी तक बंद रहेगी
(ईसी रोड़ प्रतिकात्मक चित्र)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत दून में स्मार्ट रोड का काम शुरू होने जा रहा है। सबसे पहले 24 दिसंबर से ईसी रोड पर काम शुरू होगा। इसके चलते 10 दिन तक इस रोड की एक लेन बहल चौक से नैनी बेकरी तक बंद रहेगी। देहरादून स्मार्ट सिटी लि. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि बहल चौक से नैनी बेकरी की ओर आते हुए बायीं तरफ के हिस्से पर पाइप बस्टिंग तकनीक से सीवर लाइन बिछाई जाएगी। इस तकनीक में सड़क की ऊपरी सतह यथावत रहेगी और नीचे सीवर लाइन बिछती रहेगी। इसके साथ मल्टी यूटिलिटी डक्ट, वर्षा जल निकासी की व्यवस्था और सड़क सुधार के कार्य भी किए जाएंगे। सुरक्षा के लिहाज से यह लेन यातायात के लिए बंद रखी जाएगी। जरूरत पड़ी तो दुपहिया वाहनों के संचालन की अनुमति दी जा सकती है। हालांकि, दूसरी लेन पर वाहनों का संचालन सुचारू रहेगा। इसके बाद ईसी रोड पर सर्वे चौक व आराघर तक काम किया जाएग ईसी रोड (आराघर से बहल चौक तक): 2.9 किमी हरिद्वार रोड (प्रिंस चौक से आराघर तक): 1.5 किमी राजपुर रोड (घंटाघर से दिलाराम चौक तक): 1.8 किमी चकराता रोड (घंटाघर से किशन नगर चौक तक): 1.9 किमी गांधी रोड (घंटाघर से सहारनपुर चौक तक): 02 किमी ।