चकराता का देखिए प्रकृति नजारा कैसे हो रहा है स्नोफॉल
चकराता का देखिए प्रकृति नजारा कैसे हो रहा है स्नोफॉल
रणवीर सिंह
चकराता । लोखंड़ी चकराता के ऊंची पहाड़ी मैं हुई बर्फबारी सैलानियों ने उठाया लुफ्त , और दुकानदारों के चेहरे खिल उठे ।
दूर दरारज से लोग आने लगे बर्फ देखने चकराता में ।..चकराता के कुनैन और झबराङ गांव मैं भी हुई तेज बर्फबारी वहां के ग्राम वासी के चेहरे खिल उठे उनकी अब सेब की फसल खूब पेदावार होगी गाँव के मंगत राम जी का कहना है बर्फ जितनी ज्यादा गिरेगी उतनी ही ज्यादा फसल होगी ।