उत्तराखण्ड की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव :पढ़ें
उत्तराखण्ड की बेटी ने प्रदेश का बढ़ाया गौरव
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
चमोली /देवाल l उत्तराखण्ड की बेटी ने प्रदेश बढ़ाया गौरव l थाईलैंड में आयोजित 2019 के बैटमिंटन स्पेशल ओलम्पिक एशियाई चैम्पियन प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड की बेटी कल्पना मेहरा ने रजत पदक जीत कर प्रदेश का गौरव बढ़ाया है l जनपद चमोली के देवाल के रहने वाले सोवन सिंह कल्पना मेहरा के पिता हैं l बेटी को पदक मिलने पर उन को बेहद खुशी है l