शिवसेना बनाएगी महाराष्ट्र में सरकार काँग्रेस -एनसीपी का समर्थन

महाराष्ट्र में घटना क्रम पल पल बदलता जा रहा है l 


 


एजेंसी 


मुंबई l महाराष्ट्र में घटना क्रम पल -पल बदलता जा रहा है l प्राप्त जानकारी के अनुसार अब महाराष्ट्र में शिवसेना काँग्रेस एनसीपी के साथ सरकार बनाएगी l फिलहाल भाजपा ने महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाने का फैसला लिया है l भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि पार्टी महाराष्ट्र में सरकार नहीं बनाएगी l शिवसेना पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि शिवसेना ने जनादेश का अपमान किया है l उन्होंने कहा हमें (भाजपा शिवसेना) एक साथ काम करने के लिए महाराष्ट्र की जनता ने जनादेश दिया था ,अगर शिवसेना इस का अनादर करना चाहती है और काँग्रेस एनसीपी  के साथ सरकार बनाना चाहती है तो हमारी शुभ- कामनाये उनके साथ हैं l वहीं देवेंद्र फडणवीस और भाजपा नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने राजभवन पहुंचे l बहुमत साबित करने को लेकर आज महाराष्ट्र भाजपा कोर ग्रुप की मैराथान बैठक हुई l राज्यपाल ने शनिवार को सबसे बड़ी पार्टी भाजपा को 14 वीं विधानसभा में सरकार बनाने का न्योता भेजा l भाजपा को 11 नवंबर को रात 8 बजे तक बहुमत साबित करने का समय दिया l वहीं संजय राउत ने कहा कि शिवसेना सरकार बनाने की जिम्मेदारी उठाने को तैयार है l उन्होंने कहा कि काँग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है l सभी पार्टीयों के कुछ मुद्दों पर अलग राय हो सकती है l 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें