गूगल नवलेखा द्वारा सेवा भारत टाइम्स ,गढ़ संवेदना व द ग्राम टुडे न्यूज वेबसाइट को किया गया सम्मानित
गूगल नवलेखा ने दिया समाचार पत्र /पत्रिकाओं को ऑन लाइन प्लेटफॉम
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून l उत्तराखंड में गूगल नवलेखा के द्वारा बनायी गई न्यूज वेबसाइटों में उत्कृष्ट कार्य के लिए तीन वेबसाइटों को गूगल द्वारा सम्मानित किया गया। सम्मानित की गई वेबसाइटों में शामिल गढ़ संवेदना, द ग्राम टुडे और सेवा भारत टाइम्स शामिल हैं। इन न्यूूज वेबसाइटों को देहरादून में आईएसबीटी के पास स्थित एक होटल सेफर्ट सरोवर में आयोजित गूगल नवलेखा संपादक प्रकाशक कार्यशाला के दौरान गूगल की सीनियर मैनेजर ट्रेनिंग गिरिजा द्वारा सम्मानित किया गया। इस प्रशिक्षण कार्यशाला में नवलेखा न्यूज वेबसाइटों के संपादकों प्रकाशकों द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यशाला में सीनियर मैनेजर ट्रेनिंग गिरिजा मैडम ने नवलेखा के द्वारा कैसे अपने आर्टिकल को ज्यादा -ज्यादा लोगों तक पहुँचाऐ बहुत ही सरल तरीके से समझाया l उन्होंने ने ऑनलाइन इकोसिस्टम ,वेबसाइट के लिए बेस्ट प्रैक्टिस और सर्च इंजन कैसे काम करता है एवं नवलेखा वेबसाइड के उपयोग करने की जानकारी विस्तारपूर्वक दी l सीनियर मैनेजर ट्रेनिंग गिरिजा मैडम ने कहा कि गूगल नवलेखा बेबसाइट के माध्यम से हिंदी व क्षेत्रीय भाषाओं में समाचार, लेख आदि पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कार्यशाला में प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया गया, जिसमें कि प्रश्नों के सही उत्तर देने वाले प्रकाशकों संपादकों को पुरस्कृत किया गया। कार्यशाला में प्रतिभाग करने वाले प्रकाशकों संपादकों को गूगल की तरफ से प्रमाणपत्र भी प्रदान किए गए। इस अवसर पर गूगल के टीम लीडर अनय शुक्ला, मनन आनंद, सनी कुमार, राहुल कटारिया आदि उपस्थित रहे।