दुखःद दुर्घटना बोलेरो, डंपर की आपस में भिडंत
दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मौत
बोलेरो, डंपर और पिकअप वाहन की आपस में भिडंत ।
दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मौत हो गई
कोटद्वार। नजीबाबाद कोटद्वार के बीच बोलेरो, डंपर और पिकअप वाहन (यूटीलिटी) की आपस में भिडंत हो गई। दुर्घटना में पिकअप वाहन की मौतहो गई। जबकि बोलेरो वाहन में सवार 10 लोग घायल हो गये। सभी घायलों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने मृतक के शव का पीएम कराने के बाद परिजनों के सुर्पद कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात नजीबाबाद निवासी दस लोग कोटद्वार में शादी समारोह में शामिल होकर वापस घर जा रहे थे, वहीं पिकअप वाहन चालक नजीबाबाद से वाहन लेकर कोटद्वार की ओर आ रहा था। इसी दौरान करीब साढ़े 10 बजे कोटद्वार-नजीबाबाद के बीच सुखरो पुल से करीब एक किलोमीटर आगे बोलेरो, डंपर और पिकअप वाहन (यूटीलिटी) की आपस में भिडंत हो गई।
दुर्घटना में पिकअप वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बोलेरो वाहन में सवार दस लोग घायल हो गये। दुर्घटना की सूचना मिलने पर नजीबाबाद और कोटद्वार पुलिस मौके पर पहुंची। सभी घायलों को यहां राजकीय बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां सभी को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रैफर कर दिया। एसएसआई प्रदीप नेगी ने बताया कि दुर्घटना में मावतपुर बिलोछ नजीबाबाद बिजनौर उत्तर प्रदेश निवासी 33 वर्षीय संदीप उर्फ कान्हा पुत्र स्व. सुरेश की मौत हो गई।
पुलिस ने संदीप के शव का पंचायतनामा भरकर तथा पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में बोलेरो वाहन में सवार नजीबाबाद निवासी अर्चना पत्नी मनोज अग्रवाल (44 वर्ष), स्वाति पत्नी आशीष (30 वर्ष), अंश पुत्र आशीष (15 वर्ष), आरती अग्रवाल पत्नी अनुज अग्रवाल (40 वर्ष), नैना पुत्री अनुज (10 वर्ष), सौर्या अग्रवाल पुत्र अनुज अग्रवाल (12 वर्ष), सार्थक अग्रवाल पुत्र मनोज अग्रवाल (15 वर्ष), अनुज अग्रवाल पुत्र सतेन्द्र अग्रवाल (45 वर्ष), मनोज अग्रवाल पुत्र सतेन्द्र अग्रवाल (49 वर्ष), वीर सिंह पुत्र एन सिंह (52 वर्ष) घायल हो गये