दुःखद दुघर्टना
सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी रोहित (30) ने तैरकर अपनी जान बचाई
कार पेड़ से टकराकर अनियंत्रित हो कर गहरे पानी में समाई
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून। एक कार सड़क से गिरकर गहरे पानी में समा गई, एक व्यक्ति ने तैरकर अपनी जान बचाई लेकिन बाकी तीन व्यक्ति लापता हैं। जिनकी तलाश घंटों से जारी है, जैसे-जैसे वक्त बीतता जा रहा है इन लोगों के परिजनों में शोक और हताशा बढ़ते जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून में काम करने वाले सतपुली व पौड़ी गढ़वाल क्षेत्र के चार युवक अपने मित्र की शादी में शामिल होने के लिए प्राइवेट टैक्सी से पौड़ी गढ़वाल जा रहे थे। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र में चिड़ियापुर से समीपुर नहर पटरी मार्ग पर चंदक हेड के निकट आज तड़के करीब चार बजे टैक्सी पेड़ से टकराकर नहर में गिर गई। टैक्सी में चालक सहित पांच लोग सवार थे। उत्तराखंड के गांव सतपुली पौड़ी गढ़वाल निवासी रोहित (30) ने तैरकर अपनी जान बचाई तो वहीं टैक्सी चालक केशव पुत्र शिवलाल निवासी शिवपुरी देहरादून, पौड़ी गढ़वाल के शिवाल दमदेवल गांव निवासी सचिन पुत्र कमल सिंह, प्रभात पुत्र विनोद और अजय पुत्र ओमप्रकाश लापता हैं, जिनकी तलाश जारी है।