भव्य तरीके से आयोजित होगा मसूरी विंटर कार्निवाल:पढ़ें


जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में संपन्न हुई मसूरी विंटर कार्निवल-  2019 की बैठक


भव्य तरीके से आयोजित होगा मसूरी विंटर कार्निवाल" जिलाधिकारी



सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


देहरादून l  दिनांक 2 नवंबर 201 "भव्य तरीके से आयोजित होगा मसूरी विंटर कार्निवाल" l  जिलाधिकारी सी  रविशंकर की अध्यक्षता तथा मा. विधायक मसूरी गणेश जोशी की गरिमामय उपस्थिति में राजपुर रोड स्थित जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में संपन्न हुई मसूरी विंटर कार्निवल-  2019 की बैठक में मसूरी विंटर कार्निवल- 2019 के सफल आयोजन हेतु आयोजन  में फंडिंग आपूर्ति, आयोजित किए जाने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, खेलकूद, फूड फेस्टिवल, कार्यक्रम स्थल चयन करने तथा कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार सहित अनेक बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा की गई l


जिलाधिकारी ने विंटर कार्निवाल समिति को विगत विंटर लाइन कार्निवाल पर हुए विविन मदवार संपूर्ण खर्च, विभिन्न संस्थाओं व विभागों से प्राप्त धनराशि इत्यादि का ऑडिट करते हुए संपूर्ण विवरण प्रस्तुत करने तथा आगामी कार्निवाल के आयोजन हेतु वित्तीय व्यवस्था जुटाने के निर्देश दिएl  उन्होंने 15 नवंबर 2019 तक आयोजन के खर्च की वित्तीय व्यवस्था करने,  आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की स्पष्ट रूपरेखा बनाने और इसके लिए पूर्व में की जाने वाली कोटेशन - टेंडरिंग प्रक्रिया को पूर्ण करने के भी निर्देश दिए l



आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों और आयोजन को अधिक भव्य तरीके से संपादित करने हेतु उन्होंने उपस्थित सदस्यों से सुझाव भी आमंत्रित किए, साथ ही कहा कि जो भी आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम, फूड फेस्टिवल, कॉमेडी शो, खेलकूद इत्यादि  कार्यक्रम तय होंगे उनका समय से और उचित प्रचार-प्रसार हेतु मुख्य मुख्य स्थलों पर होर्डिंग और ब्रोशर्स लगवाना सुनिश्चित करेंl उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय कल्चर की विविधता हो, जिसमें गढ़वाली, कुमाऊनी, जौनसारी कल्चर के साथ ही भोटिया, जौनपुरी, गोरखाली, हिमाचली इत्यादि के कल्चर के आयामों की भी झलक मिले l


साथ ही कहा कि कार्यक्रम में इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि एक ही तरह का कार्यक्रम लंबा ना होकर सभी आयामों की कार्यक्रम में झलक मिले, जिससे किसी भी तरह की बोरिंग महसूस ना हो और सभी को हर पल कुछ ना कुछ नए इवेंट का आनंद मिलता रहेl जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी मसूरी को सभी कार्यक्रमों की चेकलिस्ट बनाते हुए निर्धारित समय में दिए गए सभी टास्क को पूरा करने के निर्देश दिएl साथ ही पर्यटन विभाग, सांस्कृतिक विभाग सहित कार्निवाल समिति के संचालन के लिए गठित विभिन्न उप समितियों को भी अपने-अपने दायित्वों को समय रहते पूरा करने के निर्देश दिए l


उन्होंने कहा कि 8 नवंबर को मसूरी में आयोजित होने वाले फिल्म कॉन्क्लेव व 9 नवंबर को स्थापना दिवस तथा 10 नवंबर को कर्टन रेजर (मसूरी विंटर कार्निवाल से पूर्व किए जाने वाले संक्षिप्त आयोजन) को भी संपादित करने के निर्देश दिए, जिससे विंटर कार्निवाल के आयोजन का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सकेl  इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जी एस रावत, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीर सिंह बुद्धियाल, नगर पालिका अध्यक्ष मसूरी अनुज गुप्ता तथा पर्यटन, संस्कृति, नगर पालिका  मसूरी, होटल एसोसिएशन सहित मसूरी विंटर कार्निवाल से जुड़े सदस्य उपस्थित थे l


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें