अधिकांश ऑटो चालक मीटर के बजाय मनमाना किराया वसूल रहे हैं।
अधिकांश ऑटो चालक मीटर के बजाय मनमाना किराया वसूल रहे हैं। यह नियम विरुद्ध है।
1दिसंबर सें उन्ही ऑटो को सड़क पर चलने दिया जाएगा जिनमें ठिक प्रकार से मीटर लगे होंगें ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । एक दिसंबर से उन्हीं ऑटो को चलने दिया जाएगा जिनमें ठीक दशा में मीटर लगे होंगे। चेकिंग में मीटर खराब पाए जाने पर उन्हें सीज कर दिया जाएगा। एसएसपी अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को परिवहन विभाग को पत्र भेजकर कहा कि वह विभिन्न रूटों के ई-रिक्शा का किराया भी तय करते हुए उसकी सूची हर ई-रिक्शा पर चस्पा कराना सुनिश्चित किया जाए। ताकि आम लोगों से मनमाना किराया न वसूला जा सके।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अरुण मोहन जोशी ने शनिवार को ऑटो व ई-रिक्शा यूनियनों के साथ बैठक की। एसपी ट्रैफिक व सीओ की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि अधिकांश ऑटो चालक मीटर के बजाय मनमाना किराया वसूल रहे हैं। यह नियम विरुद्ध है। किसी भी दशा में लोगों से मनमाना किराया न वसूला जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि सवारियों की मजबूरी का फायदा उठाने के बजाय, उनके साथ सलीके पेश आएं और निर्धारित किराया ही लें। उन्होंने कहा कि देखने में आ रहा है कि तमाम ऑटो के मीटर खराब हैं, जिससे सवारी को पता ही नहीं चल पाता कि जहां वह जा रहे हैं, वहां तक का किराया कितना है। वहीं ई-रिक्शा संगठनों ने बताया कि परिवहन विभाग की ओर से अभी किराया तय नहीं किया गया है। एसएसपी ने बताया कि ई-रिक्शा का किराया निर्धारित करने के लिए परिवहन विभाग को पत्र भेजा गया है। यह भी कहा गया है कि वह किराया तय करने के बाद रेट लिस्ट को सभी ई-रिक्शा पर लगवाना भी सुनिश्चित कराएं