अब देहरादून में भी घर-घर पहुंचाई जाएगी गैस की पाइपलाइन
अब देहरादून में भी घर-घर पहुंचाई जाएगी गैस की पाइपलाइन ।
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून । गेल कंपनी अगले महीने से घर-घर पीएनजी पहुंचाने के लिए पाइपलाइन डालने का काम शुरू कर देगी। अगले छह महीने के भीतर दून के पांच हजार घरों में पीएनजी पहुंचाई जाएगी।
शुक्रवार को सुभाषनगर स्थित दून एक्सप्रेस बिजनेस पार्क स्थित कार्यालय में गेल गैस लि. के जीएम मार्केटिंग वी गौतम ने बताया कि मोथरोवाला, बंजारावाला, सरस्वती विहार, दीपनगर, देहराखास, निरंजनपुर, वसंत विहार, इंदिरा नगर क्षेत्र में पीएनजी का रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है। एक महीने में स्टील और एमडीपीई पाइपलाइन नेटवर्क का काम शुरू हो जाएगा ।