आँखों में मिर्च पावडर डाल कर बदमाशो ने लूट लिए दो लाख रुपये
बाइक सवार बदमाशो ने की दिन दहाड़े लूट
(फोटो :- प्रतिकात्मक चित्र)
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
देहरादून /विकाश नगर l बाइक सवार बदमाशो ने की दिन दहाड़े लूट l प्राप्त जानकारी के अनुसार एक प्राइवेट कम्पनी में काम करने वाला कर्मचारी कम्पनी के काम से दो लाख रुपये लेकर जा रहा था l जब वह आदूवाला के समीप पहुँचा तो पीछे से बदमाशो ने कर्मचारी साबिर अली की आँख पर मिर्च पावडर डाल दिया जिस कारण साबिर की आँखों में जलन होने लगी और वह कुछ देर के लिए देख नही सका जिस का फयदा उठा कर बदमाशो ने रुपये से भरा बैग साबिर अली से छीन कर फरार हो गए l शोर सुन कर आस पास के लोग इकठा हो गए तब तत्काल इस की सूचना पुलिस को दी गई l पुलिस भी सूचना मिलते साथ घटना स्थल पर पहुँच गई और जाँच पड़ताल शुरु कर दी