आधार बनवाने वालो के लिए राहत :पढ़ें
आधार बनवाने वालो के लिए खुशखबरी l
सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो
नई दिल्ली / देहरादून l आधार कार्ड बनवाने वालो के लिए खुशखबरी है l क्यों की जो लोग काम करते हैं और उन का अवकाश रविवार को ही होता है ,उन लोगों के लिए राहत भरी खबर है l अब आधार कार्ड आप किसी दिन भी बनवा सकते हैं l आम लोगो की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है l भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण की और से संचालित आधार सेवा केंद्र में सप्ताह के सातो दिन काम होगा l