शराब पीकर वाहन चलाने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस :पढ़ें
शराब पीकर वाहन चलाने वाले का ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन दोनों जब्त करने की कार्रवाई की जाए : योगी आदित्यनाथ
एजेंसी
उत्तरप्रदेश। प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाहन चालकों के साथ ही पुलिस को भी नसीहत दी। उन्होंने कहा पुलिस सिर्फ चालान काटने को ही अपना लक्ष्य न बनाए, बल्कि लोगों को यातायात नियमों को पालन करने के बारे में जागरूक भी करें। साथ ही मुख्यमंत्री ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के प्रति सख्ती बरतने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो लोग शराब पीकर वाहन चलाते हुए मिलें उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उनका ड्राइविंग लाइसेंस व वाहन दोनों जब्त करने की कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अधिकांश सड़क दुर्घटनाएं नियमों की जनकारी न होने की वजह हो रही हैं। लोगों को नियमों के प्रति जागरूक करके दुर्घटनाओं को काफी कम किया जा सकता है।मुख्यमंत्री ने यह बात बुधवार को सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत स्कूली बच्चों द्वारा निकाली जा रही जागरूकता रैली को झंडी दिखाकर रवाना करने के मौके पर कही। कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने पर जोर देते हुए कहा कि इसके लिए परिवहन, गृह, पीडब्ल्यूडी, शिक्षा और स्वास्थ्य विभाग समेत सभी विभागों को मिलकर सामूहिक प्रयास करना चाहिए।