राम जन्मभूमि
राम जन्मभूमि मामले में आज सुनवाई पूरी होने की संभावना
अयोध्या जिले में 10 दिसंबर तक धारा 144 रहेगी लागू
एजेंसी
नई दिल्ली l मध्यस्थता पैनल की असफलता के बाद बहुचर्चित अयोध्या राम जन्मभूमि के मामले में सुप्रीम कोर्ट में लगातार सुनवाई के चालीसवें दिन आज सुनवाई पूरी होने की संभावना है। मोल्डिंग आफ रिलीफ पर सुनवाई के अंतिम दौर में होने के कारण गहमागहमी बढ़ गई है। कल मंगलवार को ही शीर्ष अदालत ने पक्षकारों को अपना पक्ष रखने के लिये समय आबंटित किया है जिसके अनुसार आज मुस्लिम पक्ष के वकील को एक घंटे और हिंदू पक्ष के वकील को 45 मिनट मिलेगा। वहीं चारों हिंदू पक्षकारों को 45-45 मिनट समय दिया गया है। गौरतलब है कि चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पाँच सदस्यीय संविधान पीठ इस मामले में सुनवाई कर रही है। संविधान पीठ के अन्य सदस्यों में न्यायमूर्ति एस ए बोबडे, न्यायमूर्ति धनन्जय वाई चन्द्रचूड़, न्यायमूर्ति अशोक भूषण और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर शामिल हैं।
अयोध्या जिले में 10 दिसंबर तक धारा 144 रहेगी लागू
सुप्रीम कोर्ट में रामजन्मभूमि मामले में सुनवाई एवं संभावित निर्णय के मद्देनजर अयोध्या के डीएम अनुज कुमार झा ने जिले में 12 अक्तूबर से 10 दिसंबर तक के लिये धारा 144 लागू कर दी है। डीएम ने बताया कि अयोध्या के विभिन्न मंदिर, मठ, धर्मशालाओं आदि एवं होने वाली विभिन्न सेवा आयोगों की प्रतियोगी शैक्षिक परीक्षाओं के मद्देनजर लोक व्यवस्था एवं शंति सुरक्षा बनाए रखने के लिये धारा 144 लगाई गई है। यह आदेश आगामी 10 दिसम्बर तक प्रभावी रहेगा।