नवजात को जंगल मे फेका
लोकलाज के भय से कुँवारी माँ ने नवजात को जंगल मे फेका
नवजात बच्ची के मांस को नोच कर खाने के बाद कुत्ते घसीटते ले गए बस्ती तक
अमन केशरवानी
प्रयागराज l बिन ब्याही युवती के माँ बन जाने के बाद प्रसव के बाद जन्मी नवजात को कुँवारी माँ ने जन्म लेने के कुछ देर बाद जंगल मे फेक दिया है लोकलाज के भय के चलते उसने माँ की ममतत्व का भी गला घोंट दिया है माता कुमाता नही हो सकती इस कहावत को बिन ब्याही माँ ने आज तार तार कर दिया
जानकारी के मुताबिक धूमनगंज थाना क्षेत्र के धुस्सा ए ड़ी ए कालोनी के पास नवजात बच्ची की आज लाश मिली है जिसे कुत्ते नोच रहे थे
बताना चाहेगे की धुस्सा के ए ड़ी ए कालोनी जंगल मे किसी कुँवारी माँ ने नवजात को फेका था।अचानक जानवरो ने नवजात को घसीट कर ए ड़ी ए कालोनी मे उठा लाये।। जैसे लोगो को पता चला वैसे ही लोगो ने पुलिस को सूचना दी ।पुलिस ने नवजात की बॉडी को अपने कब्जे मे ले लिया है ।और पता लगाने की कोशिश पुलिस कर रही है ।।