लगातार हो रही बारिश


लगातार हो रही बारिश ने पिछले 25 सालों का रिकॉड तोड़ा 



(फोटो :- बारिश का प्रतिआत्मक चित्र )


नई दिल्ली l लगातार हो रही बारिश ने पिछले 25 सालो का रिकॉड तोड दिया l भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी ) के अनुसार देश में 1994 के बाद इस मानसून में सबसे ज़्यदा बारिश रिकॉड की गई है l भारतीय मौसम विभाग ने सामान्य से अधिक बताया l मौसम विभाग ने बताया की देश के कुछ हिस्सों मानसून सक्रिय हैं l मौसम विभाग के अनुसार 10 अक्टूबर के आसपास उत्तर-पच्छिम भारत शुरु होने की उम्मीद है l यह मानसून की अब तक की दर्ज सबसे विलंबित वापसी है l मानसून सामान्य तौर पर 1 सितंबर से पच्छिम राजस्थान से वापस होना शुरु होता है l


 


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे