जिलाधिकारी ने की छापेमारी 

अवैध खनन को लेकर औचक छापेमारी 


जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कड़ा रूख अपनाया


छापेमारी के दौरान उन्होंने 5 गाॅड़िया अवैध खनन करते हुए पकड़ी



(फोटो :-अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करते जिलाधिकारी श्री सविन बंसल)


सेवा भारत टाइम्स ब्यूरो 


बेतालघाट/नैनीताल 15 अक्टूबर 2019-  जनपद में अवैध खनन एवं अवैध भण्डारण को लेकर जिलाधिकारी श्री सविन बंसल ने कड़ा रूख अपनाया है। जिसके चलते जिले भर में प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में उप जिलाधिकारी कोश्याकुटौली गौरव चटवाल द्वारा परिवहन विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर कौसी नदी क्षेत्र में अवैध खनन को लेकर औचक छापेमारी की। छापेमारी के दौरान उन्होंने 5 गाॅड़िया अवैध खनन करते हुए पकड़ी, जिसमें से 3 गाड़ियाॅ स्वीकृत मात्रा से अधिक उपखनिज लाते हुए पकड़े जाने पर चालान किया गया जबकि 2 दो वाहन संख्या- UK01 CA 0705 व UK04 CB 0036  के अवैध खनन में लिप्त होने के कारण सीज करते हुए एफआईआर दर्ज की गई। जिन्हें एफआईआर दर्ज कराने के उपरान्त थाना बेतालघाट के हवाले कर दिया गया। श्री चटवाल ने बताया किवाहन संख्या UK01 CA 0780,  UK01 CA 1147, UK01 CA 0518 भार से अधिक उप खनिज ले जाने पर उनका नियमानुसार चालान किया गया है। सम्बन्धित वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही किये जाने हेतु रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। कार्यवाही के दौरान पीटीओ तथा राजस्व विभाग के अन्य कर्मचारी मौजूद थे।


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें