दुःखद, सतपुली में तीन सौ मीटर गहरी खाई में गिरी कार

सतपुली में वाहन खाई मे गिरा 



पौड़ी /सतपुली । पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में एक वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया प्राप्त जानकारी के अनुसार पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में यूके जीरो 9 डी 5259 वाहन 300 मीटर लगभग गहरी खाई में गिर गया  जिसमें 2 लोग घायल हो गए और 1 की मृत्यू हो गई।एसडीआरएफ और सिविल पुलिस के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू  किया गया और घायलों को कोटद्वार सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है । सभी एक ही परिवार के थे ।


 घायलों के नाम


1- राजेश शर्मा s/o राधेश्याम ,उम्र 47 वर्ष 


2- उत्तम शर्मा  s/o राजेश शर्मा ,उम्र 17 वर्ष


मृतक का नाम


1- आरती शर्मा w /o राजेश शर्मा ,उम्र 37 वर्ष


Popular posts from this blog

भूकंप के हल्के झटके :जानें

पृथ्वी मुद्रा: जानिए स्वास्थ्य के लिए इसके फायदे

उत्तराखंड बोर्ड की हाई स्कूल व इंटर की बची परीक्षाओं की तारीख बदली :देखें